[ad_1]
समसपुर में कटे हुए बांध को दुरूस्त करते श्रमिक
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
नरौरा बैराज से एक लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के बाद कासगंज जिले में फिर से बाढ़ के हालात बन गए हैं। गंगा नदी के तटवर्ती इलाकों में पानी भरने लगा है। बांध कटने से प्रभावित गांव में हालात अभी भी जस के तस बने हुए हैं। कटान प्रभावित गांव बरौना में गंगा का पानी पहुंच गया है। कादरगंज इलाके के 20 तटवर्ती गांवों पर खतरा मंडराने लगा है। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए लोग चिंतित हैं। सिंचाई विभाग का कहना है कि शीघ्र ही जलस्तर में कमी आएगी।
बुधवार को नरौरा से पानी का डिस्चार्ज 24 घंटे में 28 हजार क्यूसेक बढ़ गया। यह डिस्चार्ज बढ़कर एक लाख नौ हजार क्यूसेक हो गया। यह जलस्तर लो फ्लड लेवल पर आ गया। बारिश के कारण पहले से ही खेतों और निचले इलाकों में पानी भरा हुआ था। अब बाढ़ का पानी पहुंचने लगा है। नवाबगंज नगरिया, समसपुर बगवास इलाके में पहले से ही बांध कट गया था। बांध कट जाने के कारण छह गांव में पानी पहुंच गया। जिससे फसलें पानी में डूब गईं। आबादी तक भी पानी ने दस्तक ने दी है।
20 गांवों पर बाढ़ का खतरा
नगला तरसी में भी पानी काफी भर गया। ग्रामीण यहां जगह-जगह मिट्टी डालकर पानी को रोकने की कोशिश करते रहे। जलस्तर बढ़ने से कादरगंज इलाके के 20 गांव और प्रभावित होने की आशंका बनी हुई है। कटान पीड़ित गांव बरौना में गंगा की उफनती धारा का पानी गांव में पहुंच गया। यहां खेतों में पानी पहुंच गया है, वहीं कटान की जद में आए ग्रामीण भूरे के मकान के चारों ओर मिट्टी कट गई है। यह मकान एक टापू के रूप में आ गया है।
[ad_2]
Source link