[ad_1]
Flood In Agra: यमुना में उफान से डूबे 40 गांव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में यमुना में आई बाढ़ से मंगलवार को 40 गांव के रास्ते डूब गए। शहर में दयालबाग से लेकर बल्केश्वर तक 12 कॉलोनियों में पानी भरा है। हजारों बीघा फसल डूब गई है। अब तक जनहानि की कोई सूचना नहीं। पिछले 13 घंटे में जलस्तर एक फीट बढ़कर 499.2 फीट हो गया। खतरा बरकरार है। बचाव व राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ व एसडीआरएफ तैनात की गई हैं।
शहर में बल्केश्वर स्थित लोहिया नगर, चांदनी नगर में पानी भर गया। रास्ते डूब गए। तहसीलदार रजनीश वाजपेयी ने बताया कि चांदनी नगर से 4 परिवारों को सुरिक्षत स्थान पर भेजा किया है। दयालबाग में तनिष्क राजश्री अपार्टमेंट तक पानी भरने से लोग फंस गए। सिकंदरपुर, नगला तल्फी, मनोहपुर, पोइया घाट, बाबरपुर, मदनपुर में हजारों बीघा फसल डूब गई है।
[ad_2]
Source link