[ad_1]
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को सीजन के सबसे घने कोहरे के कारण न केवल सड़क, बल्कि रेल और हवाई यातायात भी प्रभावित रहा। आगरा-भोपाल उड़ान निरस्त हो गई, जबकि 45 ट्रेनें 12 घंटे तक देरी से चलीं। इनमें वंदे भारत, राजधानी, हमसफर, शताब्दी और कई सुपरफास्ट ट्रेनें शामिल हैं। यात्रियों को सर्दी में काफी परेशानी हुई।
जीरो दृश्यता के कारण एक्सप्रेसवे, हाईवे पर सड़क यातायात रेंगकर चला। ट्रेनें 12 घंटे तक देरी से चलीं। इससे यात्रियों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी। हवाई यातायात भी प्रभावित रहा। बंगलुरू की उड़ान तो आई, लेकिन भोपाल के लिए उड़ान निरस्त करनी पड़ी। निजामुददीन से ग्वालियर की ओर जाने वाली नई दिल्ली तिरुवनन्तपुरम एक्सप्रेस 12 घंटे, वंदे भारत एक्सप्रेस पांच घंटे, अंडमान एक्सप्रेस चार घंटे, जबलपुर एक्सप्रेस दो घंटे, गोवा एक्सप्रेस 3.30 घंटे, शताब्दी एक्सप्रेस तीन घंटे, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 3.30 घंटे, हमसफर एक्सप्रेस आठ घंटे देरी से चलीं।
इसी तरह तेलंगाना एक्सप्रेस चार घंटे, मुंबई राजधानी एक्सप्रेस 3.30 घंटे, महाकौशल एक्सप्रेस सात घंटे, गोंडवाना एक्सप्रेस छह घंटे, केरला एक्सप्रेस सात घंटे, पंजाब मेल चार घंटे, विशाखापत्तनम एक्सप्रेस पांच घंटे और सचखंड व श्रीधाम एक्सप्रेस नौ घंटे देरी से आगरा कैंट पर आईं। दिल्ली जाने वाली ताज एक्सप्रेस ढाई घंटे, कोल्हापुर निजामुददीन एक्सप्रेस आठ घंटे, तेलंगाना एक्सप्रेस चार घंटे, मुंबई राजधानी चार घंटे, कर्नाटक एक्सप्रेस पांच घंटे, महाकौशल एक्सप्रेस चार घंटे, पुरी ऋषिकेश एक्सप्रेस चार घंटे देरी से चलीं।
[ad_2]
Source link