[ad_1]
मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा के राधाकुंड क्षेत्र से शनिवार की शाम खेलते वक्त गायब हुई पांच वर्षीय बालिका का शव राधाकुंड-छटीकरा मार्ग स्थित एक पानी से भरे गहरे गड्ढे में मिला है। घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
ये है मामला
शनिवार की शाम खेलते वक्त घर के बाहर से गायब हुई पांच वर्षीय बालिका राधिका का शव घर से कुछ ही दूरी पर बने गहरे गड्ढे में मिला। गड्ढे में पानी भरा हुआ था। परिजन देर रात तक बालिका की तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नही मिला। रविवार की सुबह राहगीरों ने सड़क किनारे गड्ढे में बालिका के शव को देखा। स्थानीय लोगों ने थाना पुलिस को दी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं पुलिस ने शव को गड्ढे से निकाल कर शिनाख्त कराई।
ये भी पढ़ें – Mathura: बदमाशों ने एटीएम को गैस कटर से काटा, कैश नहीं ले जा सके
जांच कर रही पुलिस
बालिका के पिता का नाम राकेश है, जो राधाकुंड क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। पुलिस की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। बालिका के शव को देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। सीओ गोवर्धन राम मोहन शर्मा ने बताया कि पांच वर्षीय बालिका की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी है। परिजनों के अनुसार बच्ची शनिवार की शाम से गायब थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link