[ad_1]
ख़बर सुनें
भोगांव/किशनी। बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग ने मॉर्निंग रेड शुरू कर दी है। शनिवार को भोगांव और किशनी क्षेत्र में कार्रवाई की गई। बिल बकाया होने पर पांच गांव की बिजली काटी गई है।
किशनी क्षेत्र में एसडीओ किशनी रजत शुक्ला, जेई ओमप्रकाश सिंह ने उपकेंद्र चौराईपुर के गांव गुलाबपुर, भगवंतपुर, बल्लमपुर, अम्बरपुर एवं हंसापोखर में बिल जमा नहीं होने पर गांव के बाहर से तारों को उतारकर आपूर्ति बंद करा दी। एसडीओ ने बताया कि गुलाबपुर में 20 कनेक्शन पर पांच लाख, भगवंतपुर में 15 कनेक्शन पर 12 लाख, बल्लमपुर में छह कनेक्शन पर दो लाख, अम्बरपुर में 35 कनेक्शन पर 10 लाख तथा हंसापोखर में 40 कनेक्शन पर 15 लाख का बिजली बिल बकाया चल रहा है। बिल जमा होने के बाद ही आपूर्ति चालू की जाएगी। एसडीओ ने बताया कि पीपी ग्लोबल स्कूल हाजीपुर की भी 1.20 लाख का बिल बकाया होने पर आपूर्ति काट दी गई है। भोगांव के मोहल्ला करियानीम, बड़ा बाजार, मोहल्ला पथरिया, मोहल्ला चौधरी, मोहल्ला सईद, मोहल्ला गड्डा में तीन टीमों ने चेकिंग की। एक टीम का नेतृत्व एसडीओ नरेंद्र वर्मा ने, दूसरी टीम विजलेंस दल का नेतृत्व विजलेंस जेई श्याम किशोर बिंद ने, तीसरी टीम का नेतृत्व जेई वहीद अहमद व देवेंद्र सिंह ने किया। 16 घरों में बिजली चोरी पाई गई। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
भोगांव/किशनी। बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग ने मॉर्निंग रेड शुरू कर दी है। शनिवार को भोगांव और किशनी क्षेत्र में कार्रवाई की गई। बिल बकाया होने पर पांच गांव की बिजली काटी गई है।
किशनी क्षेत्र में एसडीओ किशनी रजत शुक्ला, जेई ओमप्रकाश सिंह ने उपकेंद्र चौराईपुर के गांव गुलाबपुर, भगवंतपुर, बल्लमपुर, अम्बरपुर एवं हंसापोखर में बिल जमा नहीं होने पर गांव के बाहर से तारों को उतारकर आपूर्ति बंद करा दी। एसडीओ ने बताया कि गुलाबपुर में 20 कनेक्शन पर पांच लाख, भगवंतपुर में 15 कनेक्शन पर 12 लाख, बल्लमपुर में छह कनेक्शन पर दो लाख, अम्बरपुर में 35 कनेक्शन पर 10 लाख तथा हंसापोखर में 40 कनेक्शन पर 15 लाख का बिजली बिल बकाया चल रहा है। बिल जमा होने के बाद ही आपूर्ति चालू की जाएगी। एसडीओ ने बताया कि पीपी ग्लोबल स्कूल हाजीपुर की भी 1.20 लाख का बिल बकाया होने पर आपूर्ति काट दी गई है। भोगांव के मोहल्ला करियानीम, बड़ा बाजार, मोहल्ला पथरिया, मोहल्ला चौधरी, मोहल्ला सईद, मोहल्ला गड्डा में तीन टीमों ने चेकिंग की। एक टीम का नेतृत्व एसडीओ नरेंद्र वर्मा ने, दूसरी टीम विजलेंस दल का नेतृत्व विजलेंस जेई श्याम किशोर बिंद ने, तीसरी टीम का नेतृत्व जेई वहीद अहमद व देवेंद्र सिंह ने किया। 16 घरों में बिजली चोरी पाई गई। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
[ad_2]
Source link