[ad_1]
ख़बर सुनें
मैनपुरी। मंगलवार को स्कूल वैन में एलपीजी से संचालित वैन में स्कूली बच्चे ले जाते समय आग लग गई थी। बुधवार को प्रशासन हरकत में आया और कार्रवाई शुरू की गई। एआरटीओ शिवम यादव ने बिना फिटनेस स्कूली बच्चे ले जा रही पांच वैन सीज कर दी। वहीं दस वाहनों के चालान भी किए गए हैं।
बुधवार को एअरटीओ शिवम् यादव ने टीम के साथ शहर में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग की। इस दौरान पांच वैन ऐसी मिली, जो बिना फिटनेस के स्कूली बच्चों को ले जा रही थीं। इनमें से तीन वैन एलपीजी से भी संचालित थीं, जो नियम विरुद्ध है। इन पांचों वैन को एआरटीओ ने सीज कर दिया। सभी वैन पुलिस लाइन में खड़ी कराई गई हैं। एआरटीओ ने बताया कि जब ये वाहन सीज किए गए तो ये सेंट थॉमस स्कूल और सेंट मैरीज स्कूल के बच्चों को ले जा रही थीं। वहीं, दोपहर को वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया। इस दौरान दस स्कूल वाहनों का नियमों का उल्लंघन करने पर चालान किया गया। एआरटीओ ने बताया कि सभी स्कूल वाहन फिटनेस और परमिट लेकर ही संचालित हों। अगर चेकिंग के दौरान लापरवाही सामने आती है तो वाहन सीज करने के साथ ही संचालक के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
डीआईओएस ने प्रधानाचार्य को भेजा नोटिस
मारुति वैन में आग लगने की घटना का संज्ञान लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने सेंट थॉमस स्कूल के प्रधानाचार्य को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। उन्होंने कहा है कि जिस मारुति वैन में आग लगी उसमें आपके विद्यालय के बच्चे थे, वैन स्कूली बच्चों को किस आधार पर ढो रही थी। मामले में जिलाधिकारी ने भी जिला विद्यालय निरीक्षक से जवाब मांगा है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिले के अन्य स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने स्कूलों के वाहनों की फिटनेस की जांच कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। इससे कि बच्चों के जीवन के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ न किया जा सके।
एआरटीओ को भी भेजा पत्र
जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने स्कूल वाहनों की फिटनेस और पंजीकरण आदि के संबंध में एआरटीओ को भी पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि स्कूली वाहनों की फिटनेस और पंजीकरण की जांच करा ली जाए। बिना पंजीकरण और फिटनेस के किसी भी वाहन में स्कूली बच्चों को ना आने जाने दिया जाए।
विस्तार
मैनपुरी। मंगलवार को स्कूल वैन में एलपीजी से संचालित वैन में स्कूली बच्चे ले जाते समय आग लग गई थी। बुधवार को प्रशासन हरकत में आया और कार्रवाई शुरू की गई। एआरटीओ शिवम यादव ने बिना फिटनेस स्कूली बच्चे ले जा रही पांच वैन सीज कर दी। वहीं दस वाहनों के चालान भी किए गए हैं।
बुधवार को एअरटीओ शिवम् यादव ने टीम के साथ शहर में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग की। इस दौरान पांच वैन ऐसी मिली, जो बिना फिटनेस के स्कूली बच्चों को ले जा रही थीं। इनमें से तीन वैन एलपीजी से भी संचालित थीं, जो नियम विरुद्ध है। इन पांचों वैन को एआरटीओ ने सीज कर दिया। सभी वैन पुलिस लाइन में खड़ी कराई गई हैं। एआरटीओ ने बताया कि जब ये वाहन सीज किए गए तो ये सेंट थॉमस स्कूल और सेंट मैरीज स्कूल के बच्चों को ले जा रही थीं। वहीं, दोपहर को वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया। इस दौरान दस स्कूल वाहनों का नियमों का उल्लंघन करने पर चालान किया गया। एआरटीओ ने बताया कि सभी स्कूल वाहन फिटनेस और परमिट लेकर ही संचालित हों। अगर चेकिंग के दौरान लापरवाही सामने आती है तो वाहन सीज करने के साथ ही संचालक के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
डीआईओएस ने प्रधानाचार्य को भेजा नोटिस
मारुति वैन में आग लगने की घटना का संज्ञान लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने सेंट थॉमस स्कूल के प्रधानाचार्य को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। उन्होंने कहा है कि जिस मारुति वैन में आग लगी उसमें आपके विद्यालय के बच्चे थे, वैन स्कूली बच्चों को किस आधार पर ढो रही थी। मामले में जिलाधिकारी ने भी जिला विद्यालय निरीक्षक से जवाब मांगा है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिले के अन्य स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने स्कूलों के वाहनों की फिटनेस की जांच कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। इससे कि बच्चों के जीवन के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ न किया जा सके।
एआरटीओ को भी भेजा पत्र
जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने स्कूल वाहनों की फिटनेस और पंजीकरण आदि के संबंध में एआरटीओ को भी पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि स्कूली वाहनों की फिटनेस और पंजीकरण की जांच करा ली जाए। बिना पंजीकरण और फिटनेस के किसी भी वाहन में स्कूली बच्चों को ना आने जाने दिया जाए।
[ad_2]
Source link