[ad_1]
ख़बर सुनें
टूंडला। पुलिस ने विद्युत ट्रांसफार्मरों से कॉपर क्वायल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के खरीदार सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद आदि स्थानों से चोरी विद्युत ट्रांसफार्मरों के कॉपर क्वायल, तीन तमंचे-कारतूस, कार आदि बरामद किए हैं।
एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि 20 मई को टूंडला के राजा का ताल स्थित एफएम गार्डन सिटी पांच सितंबर को मदावली गांव स्थित मंगलम कोल्ड स्टोर, 24 जुलाई को शिकोहाबाद स्थितजय दुर्गे गोल्ड स्टोर पर लगे ट्रांसफार्मर से चोर कॉपर के तार चोरी कर ले गए थे। टूंडला इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस को लगाया गया था। शुक्रवार को बदमाशों मोहम्मदबाद के पास से आरोपियों को माल सहित गिरफ्तार कर लिया गया।
अरोपियों ने अपने नाम धर्मवीर जाट निवासी जवाहरपुरम नगला अलवतिया थाना जगदीशपुरा आगरा, मूल निवासी गांव गुणा थाना अछनेरा, आगरा, चंगो उर्फ शिशुपाल धोवी निवासी गांव घिरोर थाना सैंया आगरा, हाल निवासी कोटला बगीची, कोलखा थाना ताजगंज आगरा, अनेक चाहर निवासी सरसा थाना फतेहपुर सीकरी, आगरा, कर्मवीर सिंह जाट निवासी बमरौली अहीर थाना मलपुरा, आगरा और चोरी का माल खरीदने वाला विक्की राठौर निवासी धिमश्री, थाना शमसाबाद, आगरा बताया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे आगरा, फिरोजाबाद जनपदों के अलावा राजस्थान के धौलपुर में बंद कोल्ड स्टोर और फैक्ट्री में लगे ट्रांसफार्मरों से चोरी करते हैं।
आरोपियों पर दर्ज हैं 38 मुकदमे
टूंडला। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध विविध थानों में 38 मुकदमे दर्ज हैं। चंगो धोवी पर 17, धर्मवीर जाट पर 8, अनेक चाहर पर 5, कर्मवीर सिंह जाट पर चार और कबाड़ी विक्की पर तीन मुकदमे हैं।
विस्तार
टूंडला। पुलिस ने विद्युत ट्रांसफार्मरों से कॉपर क्वायल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के खरीदार सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद आदि स्थानों से चोरी विद्युत ट्रांसफार्मरों के कॉपर क्वायल, तीन तमंचे-कारतूस, कार आदि बरामद किए हैं।
एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि 20 मई को टूंडला के राजा का ताल स्थित एफएम गार्डन सिटी पांच सितंबर को मदावली गांव स्थित मंगलम कोल्ड स्टोर, 24 जुलाई को शिकोहाबाद स्थितजय दुर्गे गोल्ड स्टोर पर लगे ट्रांसफार्मर से चोर कॉपर के तार चोरी कर ले गए थे। टूंडला इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस को लगाया गया था। शुक्रवार को बदमाशों मोहम्मदबाद के पास से आरोपियों को माल सहित गिरफ्तार कर लिया गया।
अरोपियों ने अपने नाम धर्मवीर जाट निवासी जवाहरपुरम नगला अलवतिया थाना जगदीशपुरा आगरा, मूल निवासी गांव गुणा थाना अछनेरा, आगरा, चंगो उर्फ शिशुपाल धोवी निवासी गांव घिरोर थाना सैंया आगरा, हाल निवासी कोटला बगीची, कोलखा थाना ताजगंज आगरा, अनेक चाहर निवासी सरसा थाना फतेहपुर सीकरी, आगरा, कर्मवीर सिंह जाट निवासी बमरौली अहीर थाना मलपुरा, आगरा और चोरी का माल खरीदने वाला विक्की राठौर निवासी धिमश्री, थाना शमसाबाद, आगरा बताया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे आगरा, फिरोजाबाद जनपदों के अलावा राजस्थान के धौलपुर में बंद कोल्ड स्टोर और फैक्ट्री में लगे ट्रांसफार्मरों से चोरी करते हैं।
आरोपियों पर दर्ज हैं 38 मुकदमे
टूंडला। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध विविध थानों में 38 मुकदमे दर्ज हैं। चंगो धोवी पर 17, धर्मवीर जाट पर 8, अनेक चाहर पर 5, कर्मवीर सिंह जाट पर चार और कबाड़ी विक्की पर तीन मुकदमे हैं।
[ad_2]
Source link