[ad_1]
सर्च ऑपरेशन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कासगंज नहर में डूबे किशोरों की तलाश सायं तक पीएसी की फ्लड यूनिट नहीं कर सकी। पानी अधिक गहरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन में दिक्कतें हो रहीं थीं। ऐसी स्थिति में प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम बरेली से बुलाई है। जिले में टीम आ चुकी है। वहीं शुक्रवार सुबह से फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। प्रशासन ने इस हादसे की पूरी रिपोर्ट शासन को भेज दी है।
डीएम सुधा वर्मा को सदर एसडीएम संजीव कुमार ने पूरी रिपोर्ट बनाकर दी। बताया गया कि डूबकर पांच किशोर लापता हुए हैं। जबकि चार किशोरों को बचाया गया है। शासन को प्रशासन ने बताया कि सर्च ऑपरेशन में पीएसी व गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान चलाया गया है। एडीएम राकेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार की देर सायं तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। अंधेरा होने पर सर्च ऑपरेशन रोका गया। पानी की गहराई अधिक है ऐसी स्थिति में एसडीआरएफ की टीम बरेली से बुलाई गई है। अब इस टीम ने सुबह से ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
बुधवार को वापस गई थी एसडीआरएफ की टीम
कादरगंज पर गंगानदी में एक ग्रामीण के डूबने के बाद सर्च ऑपरेशन के लिए एसडीएआरएफ की टीम को बुलाया गया था। इस टीम ने कादरगंज गंगाक्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया और ग्रामीण का शव बरामद किया। इसके बाद यह टीम वापस रवाना हो गई।
निर्धारित प्रक्रिया के बाद मिलेगी आर्थिक सहायता
कासगंज। नहर में डूबकर लापता हुए किशोरों का मामला दैवीय आपदा की श्रेणी में आता है। दैवीय आपदा में मिलने वाली आर्थिक सहायता निर्धारित प्रक्रिया के बाद ही मिल सकेगी। नहर में जो डूबकर लापता हुए हैं उनकी बरामदगी की स्थिति के अनुसार इस संबंध में प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
[ad_2]
Source link