[ad_1]
पीड़ित से घटना की जाानकारी लेते पुलिस अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपुरी के भोगांव में दुकान बंद कर रविवार देर शाम घर लौट रहे सराफ व्यवसायी से पल्सर सवार तीन बदमाशों ने तमंचा के बल पर नकदी-जेवर भरा थैला लूट लिया। व्यापारी को रजवाना नहर में फेंक कर वहां से भाग गए। पीड़ित ने थाना पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। एसपी ने घटनास्थल पहुंच कर जानकारी ली।
थाना क्षेत्र के मोहल्ला ऊपरटीला निवासी हिमांशु वर्मा की रकरी में सराफा की दुकान है। शाम वह रोजाना की तरह दुकान बंद करने के बाद बाइक से घर जा रहा था। बाइक जब थाना क्षेत्र में रजवाना नहर के पास पहुंची, तभी पीछे से एक पल्सर पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। हिमांशु जब तक कुछ समझ पाता, एक बदमाश ने तमंचा तान दिया। सराफ व्यापारी से उसका थैला छीन लिया और उसे नहर में फेंक कर भाग गए। किसी तरह से नहर से निकलने के बाद बाइक से हिमांशु थाना पहुंचा और साथ हुई वारदात के बारे में जानकारी दी।
सराफ व्यापारी के साथ लूट की सूचना मिलने के बाद एसपी कमलेश दीक्षित और एएसपी राजेश कुमार ने भी घटनास्थल पहुंच कर निरीक्षण किया। पुलिस ने लुटेरों की तलाश में जनपद भर में चेकिंग शुरू कराई, भोगांव पुलिस ने देर रात तक क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया।
थैला में थे करीब तीन लाख के जेवर नकदी
लूट का शिकार हुए व्यापारी हिमांशु वर्मा ने बताया थैला में करीब तीन लाख रुपया के जेवर और नकदी रखे थे। थैला में 50 हजार रुपया नकद, एक सोने की चेन और करीब एक किलो चांदी थी। इसके अलावा दुकान की चाबियां भी थैला में ही रखीं हुईं थीं। एसपी मैनपुरी कमलेश दीक्षित ने बताया कि सराफ व्यापारी के साथ पल्सर सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है, पुलिस जल्द ही लुटेरों का पता लगाकर वारदात का खुलासा करेगी।
[ad_2]
Source link