[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
फिरोजाबाद में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एसएसपी आशीष तिवारी ने 6 दिनों में 22 अपराधियों पर इनाम घोषित किया है। फरार चल रहे इन सभी आरोपियों पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
जनपद में काफी समय से लूट, डकैती, हत्या, बलवा, के मामलों में कई अपराधी फरार चल रहे हैं। यह लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं। पुलिस को चकमा देकर जघन्य अपराधों, समाज विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं। ऐसे कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया जा रहा है। इसके साथ ही 13 इनामी जेल भेजे गए हैं।
यह कोई अपराधियों को बंदी बनाएगा या बंदी बनाने हेतु सूचना देगा तो उसे इनामी अपराधी के नाम के सम्मुख अंकित पुरस्कार की धनराशि से पुरस्कृत किया जाएगा। यदि इन अपराधियों पर उच्चाधिकारियों, शासन से अधिक पुरस्कार घोषित किया जाता है तो यह घोषित पुरस्कार स्वत: समाप्त हो जाएगा।
मौत पर संतुष्टि होने के बाद ही मिलेगी राशि
एसएसपी ने बताया संयोगवश ये ईनामी अपराधी मुठभेड़ के दौरान मारे जाते हैं तो ऐसी दशा में पुरस्कार की धनराशि जांच पूर्ण होने के बाद संतुष्ट होने पर ही प्रदान की जाएगी।
इन पर अपराधियों पर इनाम हुआ घोषित
थाना टूंडला से दिलीप निवासी नई बस्ती रचनापुरम कालोनी, समीर निवासी नेशनल कारखाने वाली गली जाटवपुरी थाना रामगढ़, भूदेव उर्फ काका निवासी लुखतिया थाना इगलास जिला अलीगढ, विष्णु निवासी मलूपुर थाना खन्दौली जिला आगरा हाल पता ग्राम बसई थाना टूंडला, थाना रामगढ़ से छोटेलाल निवासी भीकनपुर, रविन्द्र उर्फ बाँवी निवासी आनंदपुर थाना पचोखरा, देवेन्द्र निवासी आनन्दपुर थाना पचोखरा, भीमसेन निवासी गढ़ थाना रजावली, थाना रसूलपुर से दीपेंद्र सिंह निवासी विरजापुर थाना हाईवे जनपद मथुरा, सुमित कुमार निवासी विरजापुर थाना हाइवे जनपद मथुरा, मायादेवी पत्नी मानसिंह निवासी विरजापुर थाना हाइवे जनपद मथुरा, थाना शिकोहाबाद से धवनीश निवासी जिटौली थाना निधौली कलां जनपद एटा, थाना खैरगढ़ से ज्ञानेन्द्र उर्फ टिल्लू निवासी श्यौमई थाना खैरगढ़ पर इनाम घोषित किया गया है।
[ad_2]
Source link