[ad_1]
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र में नौ जनवरी मंगलवार को दुकान बंद कर घर जा रहे चूड़ी व्यापारी पर हमलाकर लूट की घटना को अंजाम उत्तर थाने के हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने दिया था। रामगढ़ पुलिस ने लूट की घटना से इंकार किया था, लेकिन 36 घंटे के बाद रामगढ़ पुलिस ने लूट की धारा भी आरोपी पर बढ़ाई है। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटी गई दुकान की चाबी और 15 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।
थाना रसूलपुर के गालिब नगर निवासी राशिद का रामगढ़ के नगला मिर्जा बड़ा पर चूड़ी का गोदाम है। वह गोदाम बंद कर नौ जनवरी को घर जा रहा था। तभी रास्ते में उसे सम्राट नगर निवासी शनि उर्फ गोलू ने रोक लिया। उसने शराब के नशे में चूड़ी व्यापारी के सिर पर कई प्रहार किए। इसके बाद उसने गोदाम की चाबी, मोबाइल और नकदी लूट ली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पीड़ित के भाई मुफीस उद्दीन की तहरीर पर हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन रामगढ़ पुलिस लूट की घटना से इंकार करती रही।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के संज्ञान में यह मामला आते ही रामगढ़ थाने की पुलिस हरकत में आई। बृहस्पतिवार को आरोपी को गिरफ्तार करते हुए प्रेसवार्ता भी की। 36 घंटे के बाद पुलिस ने आरोपी पर हत्या के प्रयास के मुकदमे के साथ लूट की धारा भी आरोपी पर लगाई है। सिटी सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपी शनि कहीं भागने की फिराक में था, तभी आरोपी को नगला मिर्जा बडा से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
[ad_2]
Source link