[ad_1]
Firozabad News: स्टेशन रोड के अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर, सात दुकानें की ध्वस्त
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में स्टेशन रोड पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध निगम का ध्वस्तीकरण अभियान सोमवार को भी जारी रहा। निगम प्रशासन ने सोमवार को सात दुकानों व एक आवासीय भवन के अग्र भाग को ढहाया।
स्टेशन रोड पर निर्माणाधीन स्मार्ट रोड की परिधि में अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कराने के लिए निगम का अभियान सोमवार को भी चला। अभियान के तहत स्टेशन रोड तिकुनिया के आसपास स्मार्ट रोड के दोनों ओर 16 फीट के दायरे वाली दुकानों पर सोमवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई। कुछ लोगों ने इसका विरोध किया।
यह भी पढ़ेंः- UP: होटल के कमरे में थे प्रेमी-प्रेमिका, अचानक चीखने की आने लगी आवाजें; भागकर पहुंचा स्टाफ… और फिर जो देखा
मुख्य अभियंता नगर निगम मनीष कुमार सिंह ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले भवन स्वामियों को कई बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं। जिन लोगों के भवनों को अवैध अतिक्रमण के रूप में चिह्नित किया गया है। स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाने पर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान निगम के प्रवर्तन दल की टीम भी मौजूद रही।
[ad_2]
Source link