[ad_1]
विस्तार
फिरोजाबाद में सवारी लेकर शिकोहाबाद आ रहा ऑटो रास्ते में खड़े ट्रॉला से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि महिला के घायल पति को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एक घायल की हालत नाजुक है। सभी का जिला संयुक्त चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
थाना सिरसागंज क्षेत्र के अंतर्गत मिश्रा पेट्रोल पंप के सामने निवासी बादल (24) ऑटो से सोमवार दोपहर 3:30 बजे करीब सवारियों को लेकर शिकोहाबाद की ओर आ रहा था। ऑटो चालक जब ऑटो लेकर नौशहरा स्थित नगला सेंधलाल के पास पहुंचा, तभी अचानक ऑटो अनियंत्रित होकर रास्ते में खड़े ट्रॉला से टकराकर पलट गया। इससे ऑटो में बैठी सवारियां विजय कुमार (24) निवासी नगला लालजीत थाना जसराना, फरीद उर्फ तकी (65) निवासी नगला सेखान थाना एत्मादपुर जनपद आगरा, ऊषा तिवारी (55) एवं उनके पति संतोष तिवारी (62) एवं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर एंबुलेंसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने सभी घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने संतोष तिवारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक अज्ञात युवक की हालत नाजुक है। चिकित्सालय पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद भेज दिया है। शेष सभी घायलों का उपचार चल रहा है।
इस घटना के अलावा शाम चार बजे करीब बाइक से घिरोर मैनपुरी जा रहे बाइक सवार दो युवक कमालउददीन (40) थाना घिरोर, मैनपुरी एवं सौरभ (26) गांव सकतपुर थाना अरांव को रूपसपुर के पास कार ने टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। जिनको जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
[ad_2]
Source link