[ad_1]
Firozabad News: बिना लाइसेंस संचालित मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी, तीन किए गए सील
– फोटो : amar ujala
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बगैर लाइसेंस के संचालित मेडिकल स्टोर के खिलाफ औषधि विभाग की तरफ अभियान चलाया गया। इस दौरान शिकोहाबाद में तीन मेडिकल स्टोर अवैध रूप से संचालित मिले। टीम ने तीनों स्टोर्स सील कर दिए। इन स्टोर्स से दवाओं के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं। इस मौके पर दो लाख से अधिक की दवाएं भी सील की गई हैं। यह कार्रवाई आगरा और फिरोजाबाद की संयुक्त टीम ने की।
दवाओं के सैंपल जांच को भेजा
औषधि निरीक्षक देशबंधु विमल, औषधि निरीक्षक आगरा नवीन कुमार, कपिल शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ बुधवार को जांच अभियान चलाया। इस मौके पर शिकोहाबाद की कूट वाली गली एटा रोड में सोनी मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। इसे रविंद्र कुमार द्वारा संचालित किया जा रहा था। टीम ने लाइसेंस दिखाने को कहा। मगर, स्टोर स्वामी लाइसेंस नहीं दिखा सके। टीम ने इस अवैध मेडिकल से 70 हजार रुपये की दवाएं सील कर दी। साथ ही दवाओं के चार सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।
दवा बिक्री का नहीं दिखा सके लाइसेंस
वहीं, तहसील जसराना के टीकामई गांव में तनु मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की गई। फर्म स्वामी अनिल कुमार की दवा बिक्री का लाइसेंस नहीं दिखा सके। टीम ने तीन दवाओं के सैंपल लेकर 70 हजार रुपये की दवाएं सील कर दीं। जसराना में टीकामई में न्यू कांत शिवा मेडिकल स्टोर्स पर टीम ने छापा मारा। फर्म स्वामी घनश्याम से दवा बिक्री का लाइसेंस मांगा। किंतु लाइसेंस नहीं दिखा सके।
यह भी पढ़ेंः- UPSC CSE Result: दिव्यांगता को मात दे सूरज तिवारी ने हासिल की 917वीं रैंक, बोले- कुछ भी हो न हारें
मेडिकल स्टोर्स से संदिग्ध दवा बरामद
इस पर टीम ने तीन सैंपल लेने के बाद मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। औषधि निरीक्षक देशबंधु विमल ने बताया कि मेडिकल स्टोर्स से संदिग्ध दवा भी बरामद हुई हैं। तीनें दुकानों से 10 सैंपल संकलित कर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। साथ ही 2.10 लाख रुपये अनुमानित लागत की दवाओं को सील किया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link