[ad_1]
पेड़ (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मंगलवार को पेड़ से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। खबर मिली तो घर में कोहराम मच गया। शोर सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे।
घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र के मेवली गांव की है। गांव निवासी सोमेश खेत की तरफ गया हुआ था। यहां वह एक पेड़ पर चढ़ गया। पैर फिसलने से वह पेड़ से नीचे गिर गया। आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो भागकर पहुंचे। वह उसे उठाकर घर की तरफ भागे। साथ ही परिजन को हादसे की सूचना दी।
यह भी पढ़ेंः- UP News: ‘बेटा मैं मरने जा रही हूं…और मां ने कर ली आत्महत्या’, फोन पर मौत की आहट सुनकर भी कुछ न कर सका पुत्र
इधर, सूचना पाकर परिजन भी मौके की तरफ भागे। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर शव घर लेकर चले गए। थानाध्यक्ष संजुल पांडेय ने बताया कि ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link