[ad_1]
Firozabad News: हेत सिंह का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद निवासी मजदूर का शव पानीपत में पड़ा मिला। वह सोनीपत की एक फैक्टी में काम करता था। रक्षाबंधन से एक दिन पहले घर आने के लिए निकला था। पुलिस ने लावारिश में शव का अंतिम संस्कार करा दिया। परिजन ने कपड़ों से उसकी पहचान की। उन्होंने ठेकेदार पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मामला नगला सिंघी थाना क्षेत्र के घुरुकुआ गांव का है। गांव निवासी हेत सिंह (45) पिछले तीन माह से सोनीपत स्थित एक टायर फैक्टरी में काम कर रहा था। वह मई में ठेकेदार नरेंद्र सिंह निवासी गांव चमरपुरा थाना ढौकी, आगरा के साथ सोनीपत गया था। 29 अगस्त को वह ठेकेदार के साथ घर आने को निकला था। ठेकेदार तो घर पहुंच गया, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। परिजन ने ठेकेदार से उसके बारे में पूछताछ की तो वह गुमराह करता रहा।
यह भी पढ़ेंः-जिंदा करने का दावा: पोस्टमॉर्टम हाउस पर हुआ झाड़ फूंक, शव के कान पर लगाया फोन…फिर दिखा हैरान करने वाला दृश्य
परिजन मंगलवार को हेत सिंह को खोजते हुए पानीपत के थाना इरसाड़ा पहुंचे। यहां पुलिस ने ककौदा गांव के पास एक शव मिलने की जानकारी दी। परिजन ने बताया कि पुलिस ने शव का तो लावारिश में अंतिम संस्कार करा दिया था। इसके बाद परिजन ने कपड़ों व फोटो से उसकी पहचान की। मृतक की पत्नी सौमोती देवी ने ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक ने अपने पीछे 12 वर्ष के बेटे सचिन व चार बेटियों को रोते बिलखते छोड़ा गया।
[ad_2]
Source link