[ad_1]
विस्तार
फिरोजाबाद में गलन भरी सर्दी के बीच जहां सड़कों पर जल्द सन्नाटा पसर जाता है। वहीं समय से पहले बाजार भी बंद हो रहे हैं। ऐसे में जिले में चोरी की घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है। बीते 48 घंटे की बात की जाए तो जिले में चोरी की सात घटनाएं सामने आई हैं। इसमें चोरों ने दो दुकानों के भी ताले तोड़ हैं। हालांकि सामान ले जाने में सफल नहीं हो सके। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर दुकानदारों में आक्रोश है।
गुरुवार रात चोरों ने ठारपुटा चौराहा के पास रामगढ़ के मोहल्ला अब्बास नगर निवासी इजराइल व हनुमानगढ़ निवासी कमल सिंह की दुकान के ताले तोड़ दिए। लेकिन बदमाश यहां से कुछ ले जा नहीं सके। बुधवार रात चोरों ने ठारपूटा चौराहा के पास मटसेना क्षेत्र के गांव चकरपुर निवासी राकेश झा और मोहल्ला सत्यनगर निवासी आलोक शर्मा की दुकान के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
बुधवार व गुरुवार रात को भी नारखी थाना क्षेत्र में भी बदमाशों ने चोरी की दो घटनाओं को अलग अलग स्थान पर अंजाम दिया। चोरों ने 48 घंटे के अंदर चोरी की छह घटनाओं को अंजाम दिया। वहीं शुक्रवार रात रहना स्थित शुक्ला मार्केट में परचून की दुकान के ताले तोड़कर पुलिस के रात्रि गश्त पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। अभी तक पुलिस न तो एक भी घटना का खुलासा कर सकी है और न ही चोरों के बारे में पुलिस को कोई जानकारी मिली है। पीड़ितों द्वारा घटना की तहरीर दिए जाने के बाद भी पुलिस ने एक भी मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
[ad_2]
Source link