[ad_1]
Firozabad News: प्रसूता महिला की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज में मौजूद परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद में एक निजी चिकित्सालय में प्रसव होने के बाद प्रसूता की मौत हो गई। परिजन ने अस्पताल पर तैनात चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया है। पति की ओर से चिकित्सक व स्टॉफ के विरुद्ध थाना रसूलपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है।
मामला रसूलपुर थाना क्षेत्र का है। फिरदौस (30) पत्नी साहिबे आलम निवासी मोमिन नगर थाना रसूलपुर को बीते रविवार को प्रसव के लिए एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को प्रसूता ने एक नवजात को जन्म दिया। परिजन के अनुसार प्रसव क्रिया के बाद मंगलवार सुबह प्रसूता की हालत बिगड़ गई। उपचार ठीक ढंग से करने की कई बार कहने के बाद भी अस्पताल स्टाफ ने लापरवाही बरती।
यह भी पढ़ेंः- कातिल पति: आधी रात कर दी पत्नी की हत्या…फिर कमरे में बंद करके रखी लाश; आगे जो किया पुलिस भी रह गई सन्न
[ad_2]
Source link