[ad_1]
Accident demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में नगला खंगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। खबर मिली तो घरों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे।
सामने से आई बाइक से हो गई टक्कर
सिरसागंज थाना क्षेत्र के आलमपुर झपटा गांव निवासी हरिशंकर दिवाकर (26) डीजे, साउंड, जनरेटर का काम करता था। मंगलवार रात आठ बजे के करीब जनरेटर का इंजन खराब हो गया था। वह मिस्त्री रामसेवक (42) निवासी भदान को बाइक पर बैठाकर सुजनीपुर गांव ले जा रहा था। जैसे ही बाइक भदान से सौ मीटर दूर पहुंची, तभी सामने से तेज गति से आ रही बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में रामसेवक और हरिशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ेंः- जीजा पर आया महिला का दिल: अवैध संबंधों में बाधक बना पति तो मिलकर मार डाला, बेटे का शव देख
पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया
जानकारी होते ही थाना नगला खंगर पुलिस और परिजन घायलों को अस्पताल लाए। इमरजेंसी में तैनात स्टाफ ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक नगला खंगर महेश सिंह ने बताया कि रामसेवक के मामा पवन की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
तीन वर्षीय बेटे के सिर से उठा पिता का साया
बड़े भाई ओमवीर ने बताया कि वह छह भाई हैं। इसमें हरिशंकर तीसरे नंबर का था। उसकी मौत के बाद पत्नी सपना और उसका बेटा राघव और मां शांति देवी तथा परिवार के अन्य भाई और पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। पति की मौत के बाद सपना के कंधों पर राघव के पालन-पोषण का जिम्मा आ गया है।
यह भी पढ़ेंः- हाईवे पर ट्रक ने कुत्ते को रौंदा: शव को सीने से लगा बीच सड़क फूट-फूट कर रोया युवक, लोग भी हुए
परिजन का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं रामसेवक (42) पर पांच बेटा हैं। रामसेवक भदान में ही बड़े वाहन ट्रक, बस आदि के पंक्चर की दुकान करता है। इसके साथ ही शादी-पार्टियों में लगे जेनरेटरों की रिपेयरिंग का काम कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। उसकी मौत के बाद उसकी पत्नी सरोज देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। बेटे वीकेश, विमल, अमन, सुदीप और बाबू के सिर से पिता का साया उठ गया।
[ad_2]
Source link