[ad_1]
Firozabad: हाईवे किनारे संचालित फर्जी क्लीनिक, भर्ती किए जा रहे मरीज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में कठफोरी क्षेत्र में हाईवे किनारे फर्जी क्लीनिक संचालित हैं। यहां आए दिन झोलाछापों के इलाज से मौते हो रही हैं। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग नहीं जाग रहा है। इसी कड़ी में कठफोरी के गांव उखरैंड में एक क्लीनिक ऐसा दिखा, जहां मरीजों को क्लीनिक के बाहर हाईवे के किनारे ही चारपाई पर लेटा दिया गया। मरीजों के इलाज के लिए शटर में ड्रिप बांधी और मरीजों का इलाज शुरु कर दिया।
मंगलवार को कठफोरी के गांव उखरैंड़ में डॉक्टर बंगाली का क्लीनिक बिना रजिस्ट्रेशन के धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है। दोपहर के समय क्लीनिक के अंदर कई मरीज भर्ती थे। जबकि अन्य मरीजों को भर्ती करने की जगह नहीं मिली तो डॉक्टर बंगाली ने क्लीनिक के बाहर ही चारपाई बिछाकर इलाज शुरु कर दिया।
यह भी पढ़ेंः- UP: प्रेमी युगल ने होटल में लिया कमरा, फिर आने लगीं चीखने की आवाजें; भागकर पहुंचा स्टाफ खून से लथपथ मिले दोनों
ड्रिप शटर में बांधकर मरीज के चढ़ाई गई। जबकि यह क्लीनिक हाईवे के किनारे स्थित है। एसीएमओ डॉ. बीडी अग्रवाल ने कहा कि अवैध अस्पतालों की सूची हमने मांगी है। जो भी अवैध अस्पताल संचालित होंगे। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link