[ad_1]
पानी की टंकी पर चढ़े परिवार के लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद के उत्तर थाना क्षेत्र के मोहल्ला टापा कला निवासी अंशुल हत्याकांड में नामजद आरोपियों के घरवालों ने न्याय मांगने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। परिवार के लोग 100 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गए। सूचना पर एसपी सिटी मौके पर पहुंच गए, उनके समझाए जाने पर ये लोग करीब दो घंटे बाद टंकी से नीचे उतरे।
उत्तर थाना क्षेत्र के मोहल्ला टापा कला निवासी अंशुल हत्याकांड में आरोपियों के पिता गंभीर सिंह का कहना है कि पुलिस उनके पुत्रों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है, जबकि इस हत्याकांड से उनका कोई लेना देना नहीं है। पुलिस आए दिन उन्हें परेशान कर रही है। इसी वजह से उन्होंने ये कदम उठाया।
परिवार के लोग सुबह करीब 7.30 बजे पानी की टंकी पर चढ़े थे। ये देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर एसपी सिटी सर्वेश कुमार मौके पर पहुंच गए। एसपी सिटी ने परिवार के लोगों को आश्वसन दिया कि जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद वे लोग नीचे उतरे। बताया गया है कि 18 जनवरी की सुबह अंशुल का शव पानी की टंकी के नीचे पड़ा मिला था, जिसकी चाकुओं से गोदकर हत्या की गई थी।
[ad_2]
Source link