[ad_1]
खेत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सरकारी जमीन की पैमाइश होने और कब्जा मुक्त होने के बाद दोबारा कब्जा होने पर ग्राम पंचायत के प्रधान और हल्का लेखपाल जिम्मेदार होंगे। वहीं जमीन पर कब्जा करने पर लेखपाल ने ग्रामीण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
जसराना तहसील के गांव कौरारी सरहद में चरागाह की लगभग 15 बीघा जमीन पर शीलेंद्र सिंह ने कब्जा कर लिया था। शिकायत मिलने पर पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते जमीन की पैमाइश करा कब्जा मुक्त करा दिया। तहसील प्रशासन ने जमीन को प्रधान के सुपुर्द कर दिया।
यह भी पढ़ेंः- बटेश्वर पशु मेला: घोड़ी करिश्मा की खूबसूरती पर लट्टू हुए पारखी, खुराक बनी चर्चा का विषय; कीमत उड़ा देगी होश
रविवार को एसडीएम को सूचना मिली कि आरोपी ने जमीन पर दोबारा कब्जा कर फसल बो दी है। जानकारी मिलने पर एसडीएम आदेश सिंह सागर ने लेखपाल ताराचंद को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। लेखपाल ने थाना फरिहा में शीलेंद्र सिंह के खिलाफ सरकारी जमीन पर कब्जा करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ेंः- Agra: ताजमहल निहारने पहुंचे 35 हजार पर्यटक, मुफ्त में मिला प्रवेश; मुख्य गुंबद में लेना पड़ा टिकट
एसडीएम आदेश सिंह सागर ने बताया दोबारा कब्जा करने पर कौरारी के शीलेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं एक बार कब्जा मुक्त कराई गई जमीन पर दुबारा कब्जा मिला तो प्रधान और लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link