[ad_1]
विस्तार
फिरोजाबाद जिले के उत्तर थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर मोहल्ला स्थित मकान के शौचालय के टैंक से मानव कंकाल बरामद होने के मामले में पुलिस ने जांच कर रही है। डांच के क्रम में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस घटना का खुलासा जल्द करने की बात कह रही है।
थानाध्यक्ष उत्तर नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि उत्तर क्षेत्र के कृष्णानगर स्थित जिस घर के शौचालय के टैंक से कंकाल बरामद किया गया। वह मकान शिकोहाबाद क्षेत्र के मोहल्ला बृजनगर निवासी उमेश चंद्र यादव ने मोहल्ला कृष्णा नगर में वर्ष 2015 में सुशील से खरीदा था। सुशील कबाड़े का कारोबारी था और चोरी के वाहनों को खरीदकर काटने के साथ बेचने का काम करता था। वर्ष 2018 में उत्तर पुलिस ने सुशील को एक मुकदमे के संबंध में हिरासत में लिया था।
पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद सुशील की तबीयत खराब होने पर उसको उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। यहां उसकी मौत हो गई। सुशील के दो भाई नीरज और संजू है। तीनों भाइयों के मकान पासपास में है। सुशील और नीरज ने अपना हिस्सा उमेश चंद्र यादव को बेच दिया था। इसके बाद सुशील का परिवार संजू के मकान में निवास कर रहा है।
सुशील के दो बेटे और दो बेटी है। बड़ी बेटी की उम्र करीब 17 साल है। घटना के खुलासे को पांच टीमों का गठन किया गया है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने कई लोगों को जहां हिरासत में लिया है। वहीं घटना का जल्द खुलासा करने की बात पुलिस द्वारा कहीं जा रही है।
गुमशुदा लोगों की तलाश कर रही है पुलिस
शौचालय के टैंक में मिले कंकाल के बाद अब पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। उन गुमशुदा लोगों के बारे में भी जानकारी करने में लगी है, जो वर्ष 2015 से पहले लापता हुए और आज तक उनका कोई पता नहीं लग सका। टैंक के अंदर से पुलिस ने पैंट शर्ट के साथ एक स्वेटर भी बरामद किया गया।
[ad_2]
Source link