[ad_1]
नगर निगम द्वारा खोदी गई सड़क
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद में करोड़ों रुपये की लागत से बनीं सड़कों को नगर निगम के अधिकारी एक वर्ष भी सुरक्षित नहीं रख सके। जेड़ाझाल परियोजना के तहत डाली गई लाइन लीकेज होना इन सड़कों के लिए मुसीबत बन गई है। इन सड़कों को कई स्थानों पर खोद दिया। लिहाजा सड़कों से निकलने वाले राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसमें छह सड़कों पर निगम ने करीब ढाई करोड़ रुपया खर्च किया था।
नगर निगम द्वारा कोटला रोड रामद्वार से राजेंद्र विश्राम गृह होते हुए दुली चौराहा तक सड़क का निर्माण करीब 50 लाख रुपये से कराया गया था। सड़क निर्माण से पूर्व जलनिगम द्वारा पाइप लाइन डाली गई, जो पानी का प्रेशर नहीं झेल सकी। इसके चलते अक्सर लाइन फटने के साथ लीकेज होते रहे। जिनको ठीक करने को जल निगम और जलकल विभाग ने एक साल पहले बनी सड़क को कई स्थानों पर खोद दिया। भले ही पेचवर्क कराकर सड़क को ठीक करने का प्रयास किया हो। लेकिन समय से पहले सड़क के खराब होने का खतरा बना हुआ है।
[ad_2]
Source link