[ad_1]
जसराना थाना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के जसराना तहसील क्षेत्र के झपारा में पट्टा निरस्त होने के बाद भी जमीन पर काबिज दो भाईयों की फसल को कुर्क करने के साथ ही नगला नौजर में चरागाह की जमीन को कब्जा मुक्त कराते हुए पैमाइश करा मेड़बंदी कराई गई। इस दौरान राजस्व एवं पुलिस की टीम को हल्के विरोध का भी सामना करना पडा।
तहसील क्षेत्र के गांव झपारा में 1981 में रंगवीर एवं जयवीर को पट्टे में 15 बीघा जमीन मिली थी। मामला विवादों में पडा तो एडीएम कोर्ट कोर्ट द्वारा 1999 में पट्टा आवंटन को निरस्त कर दिया। मामला एडीशनल कमिश्नर के यहां पहुंचा तो पट्टा आवंटन बहाल हो गया। वहीं राजस्व परिषद ने पट्टा निरस्त करने का आदेश दिया।
यह भी पढ़ेंः- रील ने ले ली जान: चलते ट्रैक्टर से नीचे उतरा किशोर, संतुलन खोकर गिरा; ऊपर से गुजर गया ट्रैक्टर और रोटावेटर
2019 में पट्टा निरस्त होने के बाद भी खेती पर दोनों भाईयों का ही कब्जा था। झपारा निवासी अवधेश ने तहसील में शिकायत दर्ज करा जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की। एसडीएम आदेश सिंह सागर के निर्देश पर नायब तहसीलदार नितिन चौधरी एवं लेखपाल प्रबल गुप्ता, विकास एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ेंः- ‘ऐसा नहीं हो सकता’: सुहागरात पर कमरे से चीखती हुई निकली दुल्हन, हकीकत सामने आई… तो एक पल में टूट गए सपने
इस दौरान कटी हुई फसल को कुर्क करने की कार्रवाई करने के साथ ही बची फसल को यथास्थिति रखने का निर्देश दिया। वहीं नगला नौजर में 28 बीघा चरागाह की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया था। शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए लेखपाल लेखपाल मनोज यादव, रणजीत यादव, देवेंद्र पाल एवं पुलिस मौके पर पहुंची। टीम को कब्जा मुक्त करा प्रधान के सुपुर्द कर दिया।
[ad_2]
Source link