[ad_1]
हाईटेंशन लाइन का तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में बैनर लगाने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा होते ही एटा चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे कुछ लोग झुलसे हुए युवकों को लेकर फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में चीख पुकार मच गई।
यहां हुआ हादसा
बृहस्पतिवार को कुछ युवक पोस्टर-बैनर लगाने के लिए पोल पर चढ़े थे। जब युवक बैनर को लगा रहे थे, तभी ऊपर से निकल रही 11 हजार की लाइन के तार की चपेट में आ गए, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा होते ही चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। गंभीर रूप से झुलसे हुए युवकों को लेकर वहां मौजूद लोग फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां आयुष कुमार (19) पुत्र रामनिवास निवासी कांशीराम कॉलोनी को मृत घोषित कर दिया और शव पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया, जबकि झुलसा हुए अरुण कुमार (27) निवासी कांशीराम कॉलोनी का उपचार चल रहा है।
परिवार में मचा कोहराम
हादसे की जानकारी होते ही मृतक आयुष कुमार के परिवार में चीख पुकार मच गई। आयुष का परिवार कांशीराम कॉलोनी में मिले फ्लैट में रह कर परिवार का भरण पोषण कर रहा है। आयुष बैनर पोस्टर लगा कर परिजनों का भरण पोषण में सहयोग कर रहा था। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि सूचना मिली है कि एक युवक बैनर लगाते समय करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया था, जहां अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया है। तहरीर मिलने पर शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link