[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Thu, 06 Apr 2023 09:51 AM IST
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा मामूली रूप से घायल हुआ। वह बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
हादसा नगला सिंघी थाना क्षेत्र के बनकट गांव में हुआ। गांव निवासी तुलाराम बुधवार की शाम बाइक से टूंडला जाने के लिए निकले थे। घर से कुछ दूरी जाने पर सामने से आ रही दूसरी बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तुलाराम बाइक सहित वहीं गिर गए।
तुलाराम ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया
टक्कर मारने वाला बाइक सवार गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। हादसा देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उधर तुलाराम ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों से बात करके जानकारी ली। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
[ad_2]
Source link