[ad_1]
फिरोजाबाद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में दो दिन पूर्व मछली पकड़ने को लेकर अवागढ़ बॉर्डर के पास हुए विवाद में एक पक्ष घायल हो गया था। इसकी महज तहरीर पर ही पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए अवागढ़ पहुंच गई। पुलिस को आता देख आरोपी छत से कूद गया। इससे वह गंभीर घायल हो गया है। एसएसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ जसराना को सौंपी है।
एका थाना क्षेत्र के सुराया चौकी क्षेत्र में अवागढ़ बॉर्डर के पास सुनारी नहर के पास से 17 नवंबर को अवागढ़ के रहने वाले पप्पे और सुनील, दिलीप उर्फ दद्दू मछली पकड़ रहे थे। तभी दोनों के बीच विवाद हो गया, मारपीट होने लगी। विवाद देख आसपास के लोगों ने मामला शांत करा दिया। पप्पे ने सुराया चौकी प्रभारी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया। चौकी प्रभारी एक प्रार्थना पत्र के आधार पर ही आरोपियों को पकड़ने के लिए अवागढ़ पहुंच गए।
यह भी पढ़ेंः- ब्रज रज उत्सव: सीएम योगी के जाने के बाद शुरू हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला, देखकर दर्शक हुए रोमांचित
पुलिस को आता देख दद्दू छत से कूद गया। इसमें वह गंभीर घायल हो गया। उसका निजी चिकित्सक पर उपचार कराया गया। उसके बाद चिकित्सक ने उसे छुट्टी दे दी। अब पुलिस कई संगीन आरोपों में घिरी हुई है। थाना प्रभारी अंजीश कुमार ने बताया कि अवागढ़ बॉर्डर का कुछ हिस्सा सुराया चौकी क्षेत्र में आता है। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी जसराना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सौंपी है।
[ad_2]
Source link