[ad_1]
पुलिस मुठभेड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में पुलिस की मध्यरात में पत्नी की हत्या के आरोप में फरार चल रहे युवक से मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी पर वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक ने 25,000 का इनाम घोषित किया था।
ये था मामला
जून 2022 में दिनदहाड़े पति ने किराए के मकान में रह रही पत्नी की चाकुओं से गला काट कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने महिला के पति अक्षय पुत्र रामकिशन निवासी नगला किला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। लेकिन आरोपी फरफ हो गया था। बीती रात छीछामई के समीप पुलिस से मुठभेड़ हो गई। बचाव में चलाई गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया और पुलिस ने पकड़ लिया। मृतका नेहा नगला किला में अपनी ननद किन्नर के पास किराए का मकान लेकर रह रही थी। एसपी ग्रामीण ने बताया कि जल्द ही पूरी कहानी का पता चल जाएगा। पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी।
[ad_2]
Source link