[ad_1]
Firozabad: निजी अस्पताल में प्रसव के बाद प्रसूता की मौत, परिजन ने किया हंगामा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रसव के बाद प्रसूता की मौत हो गई। परिजन ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजन द्रारा हंगामा करने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजन से बात करके घटना की जानकारी ली। हॉस्पिटल का स्टाफ ने घटना के बाद हाथ खड़े कर दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मटसेना थाना क्षेत्र निवासी सोनू की पत्नी लक्ष्मी को शनिवार को प्रसव पीड़ा हुई। परिजन आनन-फानन में उसे रसूलपूर थाना क्षेत्र के टूटी पुलिया स्थित प्राइवेट हास्पिटल लेकर पहुंचे। यहां प्रसव होने के बाद अचानक महिला को दिक्कत होने लगी, लेकिन चिकित्सकों ने परिजन से बात छिपाई रखी। उसके बाद रविवार को उसकी मौत हो गई। इसके बाद भी हास्पिटल संचालकों ने यह बात परिजन को नहीं बताई।
यह भी पढ़ेंः- UP: दो बच्चों की मां को हलवाई से हुआ इश्क, परवान चढ़ा प्रेम तो उठाया ऐसा कदम…, शर्मसार हो गए परिवार के लोग
कुछ देर बाद परिजन को अनहोनी की खबर लगी तो हैरान रह गए। बच्चे को जन्म देने वाली मां की मौत की जानकारी होने पर परिजनों ने हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। परिजन को समझा-बुझाकर शांत किया। थाना प्रभारी भगवत सिंह ने बताया कि महिला का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link