[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : ANI
विस्तार
फिरोजाबाद में दोस्त के घर रुके ट्रक चालक की मौत हो गई। उसके बेटे ने हत्या करने आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों से बात करके जानकारी जुटाई। मामले की जांच कर रही है।
मामला फरिहा थाना क्षेत्र के नगला सुखी गांव का है। गांव निवासी रुकमपाल (40) ट्रक चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। शनिवार की शाम छुट्टी लेकर गांव पहुंचा। यहां पता चला कि पत्नी और बच्चे शादी समारोह में रिश्तेदार के घर गए हैं। इस पर वह अपने जानने वाले पड़ोसी गांव करैजिया निवासी अवधेश के घर पहुंच गया।
यहां खाना खाने के बाद दोनों सो गए। सुबह देर तक रुकमपाल नहीं जगा। अवधेश ने जाकर आवाज दी। इस पर कोई हरकत नहीं हुई। हिला डुलाकर देखा तो भी कोई हरकत नहीं हुई। उसकी सांस भी नहीं चल रही थी। इसके बाद अवधेश ने इसकी जानकारी रुकमपाल के घर वालों को दी।
रुकमपाल की मौत की खबर पर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। उसके बेटे लकी ने पिता की हत्या की आशंका जाहिर की है। उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौजूद लोगों से बात करके जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
थानाध्यक्ष शिवभान सिंह राजावत ने बताया कि ट्रक चालक की मौत हुई है। बेटे ने हत्या की आशंका जाहिर की है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पत्नी और बच्चे शादी समारोह में शामिल होने को अपने मामा के यहां गए थे। जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link