[ad_1]
Firozabad News : डेंगू।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में डेंगू ग्रसित महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। शासन के उच्चाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी गांव में डेरा जमाए रहीं। इधर, इसी गांव में मृतक महिला की 12 वर्षीय पुत्री की एलाइजा जांच भी पॉजिटिव आई है। वहीं, पाढ़म के समीप के गांव में एक और डेंगू का नया केस सामने आया है।
मामला जसराना थाना क्षेत्र के कुतकपुर अकबरपुर का है। सोमवार को दो और मरीजों की एलाइजा जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले महिला की कार्ड से हुई जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उसकी मौत हो गई। हालांकि महिला की मौत के बाद एलाइजा जांच रिपोर्ट निगेटिव बताकर स्वास्थ्य विभाग ने गांव में अनदेखी करना शुरू कर दिया था। सोमवार को मृतक की 12 वर्षीय पुत्री भारती की एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव आया है।
यह भी पढ़ेंः- UP News: स्कूल गई सातवीं की छात्रा का खेत पर इस हाल में मिला शव, कपड़े थे अस्त-व्यस्त; देखकर चीख पड़े परिजन
इधर, पाढ़म के समीपवर्ती गांव नगला मधार गांव में 20 वर्षीय योगेश की रिपोर्ट में भी डेंगू पॉजिटिव आया है। एसीएमओ डॉ. पवन कुमार ने बताया कि दो लोगों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डेंगू प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची।
[ad_2]
Source link