[ad_1]
पुलिस की गिरफ्त में जाली करेंसी छापने के आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
जिले की शिकोहाबाद थाना पुलिस एवं एसओजी टीम ने जाली करेंसी छापने एवं बाजार में चलाने वाले गिरोह पर्दाफास किया है। टीम ने गैंग के सरगना सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सरगना पर 25 हजार का इनाम घोषित है। इनके कब्जे से पुलिस ने 2.97 लाख से अधिक की नकली करेंसी, नोट छापने के उपकरण के साथ-साथ अन्य सामग्री बरामद की है। इनका नेटवर्क दिल्ली, मैनपुरी, एटा, इटावा और आगरा तक फैला हुआ है।
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि इनामी एवं पेशेवर अपराधियों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। शिकोहाबाद थाना पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 25 हजार के इनामी तेजेंद्र उर्फ काका को गिरफ्तार किया है। टीम ने इसे मैनपुरी चौराहे से पकड़ा है। इस पर जाली करंसी छापने का आरोप है। यह गैंगस्टर मामले में जेल जा चुका है। इशके अलावा इसके 4 साथियों को भी पुलिस ने पकड़ा है।
इनके कब्जे से पुलिस ने 2,97,100 रुपये की जाली भारतीय करेंसी, एक लैपटॉप, प्रिंटर सहित बड़ी मात्रा में जाली नोट छापने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री बरामद की है। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि गैंग का सरगना तजेंद्र उर्फ काका निवासी गुरुद्वारा सिंह साहब ब्लॉक 9 मोतीनगर थाना मोतीनगर नई दिल्ली है।
[ad_2]
Source link