[ad_1]
Firozabad: चलती कार में लगी आग, लपटें देख लोगों में दहशत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक चलती कार आग का गोला बन गई। कार से उठती आग की लपटें देख आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार लोगों को बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
हादसा रविवार की देर शाम शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के यादव कॉलोनी के समीप सर्विस रोड पर हुआ। मोहम्मदमाह निवासी रोहित गुप्ता अपनी कार लेकर परिवार के साथ कहीं जा रहे थे। जब उनकी कार सर्विस रोड पर यादव कॉलोनी के समीप पहुंची, तभी अचानक कार से आग की चिंगारी उठने लगी। कार में आग लगने और धुआं उठने पर रोहित ने सजगता दिखाई और कार को वहीं खड़ा करके कार में बैठे लोगों को बाहर निकाला।
यह भी पढ़ेंः- महिला दरोगा का दर्द: साहब! अब बर्दाश्त नहीं होता…एसीपी के सामने फूट-फूटकर रोई, बताई थानेदार की शर्मनाक करतूत
कार में आग को देख स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक कार बुरी तरह से जल गई थी। इस संबंध में फायर ब्रिगेड के प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कार में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। इसे समय रहते बुझा दिया गया। कार में बैठे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया था।
[ad_2]
Source link