[ad_1]
Firozabad: आधी रात एसडीएम पहुंचे जसराना सीएचसी, चिकित्सक मिले नदारद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद में जसराना एसडीएम ने रात में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जसराना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टाफ नदारद मिला। काफी देर बाद मौके पर पहुंचे अधीक्षक से एसडीएम ने चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। एसडीएम ने कहा रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है।
एसडीएम जसराना आदेश सिंह सागर रात में नायब तहसीलदार नितिन चौधरी के साथ सीएचसी जसराना पहुंचे। एसडीएम को वहां केवल एक कर्मचारी मिला। वहीं चिकित्सा स्टाफ के साथ चिकित्सक भी मौके पर मौजूद नहीं मिले। काफी देर बाद चिकित्सा स्टाफ एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विमल उपाध्याय पहुंचे। वहीं आधा घंटा बाद पहुंचे अधीक्षक से एसडीएम ने नाराजगी भी व्यक्त की।
इस दौरान कहा कि रात में सीएचसी पर रहकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. विमल उपाध्याय ने बताया कि एसडीएम के निरीक्षण के समय फार्मासिस्ट एवं स्वीपर मौके पर मौजूद थे। वह महिला अस्पताल में थे।
एसडीएम ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। जानकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दे दी गई है। एसडीएम को निरीक्षण करने का अधिकार नहीं है। वहीं लोगों ने कहा अस्पताल में समय से उपचार नहीं मिलता है।
रात में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया था। इसमें स्टाफ नदारद था। कई बार फोन लगाने के बाद भी अधीक्षक का फोन नहीं उठा। पूरे मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है। किसी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया गया है। -आदेश सिंह सागर, एसडीएम जसराना
[ad_2]
Source link