[ad_1]
सड़क हादसा (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
जिले के उत्तर थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गए। हादसे में दो लोग घायल हो गए। घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। वहीं अलग-अलग जगहों पर हुए अन्य हादसों में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए।
नारखी थाना क्षेत्र के गांव नगला अमान निवासी श्यामवीर भाई राकेश के साथ बाइक से किसी कार्य से फिरोजाबाद आ रहा था। बाइक सवार दोनों भाई उत्तर थाना क्षेत्र के गांव नगला पान सहाय के पास पहुंचे। थे। तभी बाइक चला रहे श्यामवीर ने संतुलन खो दिया बाइक सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं अन्य स्थानों पर हुए सड़क हादसों में सोनू पुत्र सुभाष चंद्र निवासी ओझा नगर थाना उत्तर, निखिल निवासी तिलक नगर थाना उत्तर, हनीफ और उसकी पत्नी शहनाज बेगम निवासी आकाशवाणी रोड थाना रामगढ़ तथा मोहल्ला गंज निवासी पूनम पत्नी सौरभ भी अन्य स्थानों पर हुए हादसों में घायल हुए।
[ad_2]
Source link