[ad_1]
Accident demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एका थाना अंतर्गत फरीदा गोलपुर गांव निवासी हर्षित (22) जयपुर में रहते हुए प्राइवेट नौकरी करता था। वह मंगलवार दोपहर 12 बजे करीब जयपुर से बाइक द्वारा पैतृक गांव लौट रहा था। उसकी बाइक जैसे ही आगरा रोड स्थित क्राइस्ट द किंग स्कूल के निकट पहुंची, तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए ले जाते उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
ट्रक चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
दूसरी घटना सोमवार सायं की है। थाना सिरसागंज के गांव आमौर निवासी राजेंद्र सिंह की मां लाडवती 70 अपनी पुत्री के यहां जरौलीकलां गई थी। वह जरौलीकलां के कट पर वाहन के इंतजार में खड़ी थी तभी एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में लाडवती की मौके पर ही मौत हो गई। राजेंद्र ने ट्रक चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
तीसरी घटना फिरोजाबाद हाईवे पर जरौलीकलां पुल के निकट हुई। मंगलवार सुबह 10 बजे करीब मैक्स पिकअप गाड़ी सवारियां लेकर शिकोहाबाद से अलीगढ़ जा रही थी। गाड़ी में 12 लोग सवार थे। गाड़ी जैसे ही गांव जरौलीकलां पुल के निकट पहुंची तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
घटना के बाद चीख पुकार मच गई। राहगीरों की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। घटना में इमरान, दीपू, हाकिम, यामीन, जावेद निवासी शिकोहाबाद सहित आठ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि चालक के गाड़ी से नियंत्रण हो जाने के कारण घटना घटित हुई है। घटना में आठ यात्री घायल हुए हैं। पीड़ित मजदूरी करने अलीगढ़ जा रहे थे।
[ad_2]
Source link