[ad_1]
पिकअप पलटने से एक की मौत, छह घायल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बीती देर रात अचानक सॉफ्ट टूटने से पिकअप गाड़ी पलट गई। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
हादसा नगला खंगार थाना क्षेत्र में हुआ। यहां से एक पिकअप गाड़ी मिकल रही थी। अचानक उसकी सॉफ्ट टूट गई। इससे वह अनियंत्रित होकर पलट गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गाड़ी में सवार लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा।
घायलों को पीजीआई, सैफई के लिए किया गया रेफर
यहां जांच के बाद डॉक्टर ने कन्हैया लाल (50) को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा अवधेश, राम भरोसे , श्रीप्रकाश, जिब्राइल, बृजेश कुमार, रमेश पाल की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें पीजीआई, सैफई के लिए रेफर कर दिया गया। यह सभी लोग लखीमपुर जिले के निघासन थाना क्षेत्र के दमना गांव के रहने वाले थे।
[ad_2]
Source link