[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपुरी के थाना दन्नाहार क्षेत्र के गांव देवामई में बृहस्पतिवार की सुबह एक परचून के गोदाम में सो रहे युवक को जिंदा जलाने की कोशिश की गई, युवक सही समय पर बाहर आ गया, लेकिन गोदाम में रखा लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया। फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग को बुझाया। मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
यहां का है मामला
थाना दन्नाहार क्षेत्र के गांव देवामई निवासी आनंद प्रकाश गुप्ता ने गांव के ही कप्तान सिंह से गोदाम परचून का सामान रखने के लिए किराए पर ले रखा है। दोनों के बीच किराया नामा को लेकर विवाद न्यायालय में चल रहा है। इसी बात से कप्तान आनंद से रंजिश मानने लगा। बताया गया है कि कई बार गोदाम में आग लगाकर खाली कराने की धमकी भी दी गई।
आनंद ने बताया कि बुधवार की रात उनका बेटा रामकृष्ण गोदाम में सो रहा था। बृहस्पतिवार की सुबह करीब तीन बजे रजनेश, विजय पाल, निवासी नगला धारम व दो अन्य व्यक्तियों ने कप्तान सिंह के कहने पर गोदाम में सो रहे पुत्र को जिंदा जलाने के लिए पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग की लपटें देख बेटा गोदाम से बाहर आ गया।
जानकारी होने के बाद वे लोग गोदाम पर पहुंच गए, रास्ते में नामजद लोगों को भागते हुए देखा। सूचना पर पहुंचे फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग पर काबू किया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र बहादुर ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।
[ad_2]
Source link