[ad_1]
फैक्टरी में आग लगने की जानकारी मिलते ही मालिक दीपक भी मौके पर पहुंच गए। वहां रखा सारा सामान धू-धू कर जल रहा था। लपटों को देख लोगों का अंदर जाने का साहस नहीं हुआ।
इसके बाद दमकल कर्मियों ने मोर्चा संभाला। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही।
फैक्टरी मालिक दीपक ने बताया कि गोदाम में लगभग 650 कूलर रखे थे, जिसमें 350 प्लास्टिक व 300 लकड़ी के कूलर थे। इनकी कीमत लगभग 20 से 22 लाख रुपये की थी।
पुलिस के अनुसार आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया गया है। फैक्टरी मालिक ने बताया कि चार दिन पहले ही वे सामान का ऑर्डर देकर आए थे, जिसमें करीब 15 लाख रुपये का सामान बुधवार को आना था, लेकिन ये सामान किसी कारण से नहीं आ पाया। यदि वह सामान भी आ गया होता तो और बड़ा नुकसान होता।
[ad_2]
Source link