[ad_1]
आग (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र के घटिया आजम खां इलाके में अंशिका फर्नीचर के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग का लपटें उठते देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
घटिया आजम खां क्षेत्र में स्थित अंशिक फर्नीचर के गोदाम में सुबह-सुबह आग लग गई। राहगीरों ने शोर मचाना शुरू किया तो लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू करने के साथ ही पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलते ही गोदाम मालिक भी मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग किस वजह से लगी ये कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं। गोदाम स्वामी ने बताया कि आग में लाखों रुपये का नुकसान हो गया है।
[ad_2]
Source link