[ad_1]
लगी आग
– फोटो : संवाद
विस्तार
वृंदावन के सुनरख मार्ग स्थित एनआरआई ग्रीन के पास जादौन पार्किंग के बाहर तीन दिन पहले ही खुले ढाबे में शुक्रवार शाम करीब सात बजे अचानक आग लग गई। जिससे ढाबा में रखा सामान जलकर राख हो गया। बचाव में जुटा एक पुलिसकर्मी भी झुलस गया। मार्ग पर जगह-जगह जाम के कारण सूचना के एक घंटे के बाद बाद भी दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी।
सुनरख मार्ग स्थित श्रीश्याम भोजनालय ढाबा के स्वामी विकास दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7 बजे ढाबे पर आए श्रद्धालुओं के लिए वह चाय बनाने के लिए गैस चूल्हा जलाने लगा, तभी गैस सिलिडर के पाइप से लीक हो रही गैस ने आग पकड़ ली। आग लगते ही ढाबे में बैठे श्रद्धालुओं में जान बचाकर भाग खड़े हुए। जबकि ढाबा के कर्मचारियों व पार्किंग पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। करीब आधा घंटे बाद आग पर काबू पाया।
ढाबा स्वामी विकास दीक्षित ने बताया ढाबे में तीन गैस सिलिंडर भी रखे थे। जिससे बड़ा विस्फोट होने की आशंका बनी हुई थी, काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया।
[ad_2]
Source link