[ad_1]
agra news
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में गणतंत्र दिवस की सुबह हरीपर्वत थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे साड़ी के शोरूम में आग लग गई। यहां दमकल आग पर काबू करने के प्रयास में जुटी थीं, तब तक काशीराम योजना के आवास से सिलिंडर फटने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने यहां घायल हुए चार लोगों के उपचार के लिए एसएन भेजा है। दोनों ही जगह दमकल ने आग पर काबू पाया।
बाईपास पर वूमेंस प्लाजा शोरूम में शुक्रवार तड़के 5:00 बजे भीषण आग लग गई। तीन मंजिला शोरूम की तीसरी मंजिल पर लपटें उठ रहीं थीं। यह देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और दमकल पहुंच गई। तकरीबन तीन घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। आग में काफी नुकसान की बात कही गई है। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।
वहीं दूसरी घटना थाना सिकंदरा क्षेत्र की है। यहां काशीराम आवासीय योजना के एक घर में खाना बनाते समय गैस सिलिंडर फट गया। तेज धमाके के साथ घर में आग लग गई। हादसे में परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए एसएन अस्पताल की इमरजेंसी भेजा। दमकल ने आवास में लगी आग पर काबू पाया।
[ad_2]
Source link