[ad_1]
कार्यालय में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के संजय प्लेस स्थित एलआईसी बिल्डिंग में आज सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इस घटना में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।
एलआईसी बिल्डिंग में आज सुबह एक सेक्शन में कार्यालय खुलने के बाद शॉर्ट सर्किट हो गया। इससे एसी के डक्ट की ओर आग बढ़ने लगी। ये देख कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ कर्मचारियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अग्निशमन यंत्रों से तत्काल ही आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। आग के फैलने से पहले ही काबू पा लिया गया। इस आग में बहुत अधिक नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन घटना के बाद कर्मचारी दहशत में आ गए थे।
[ad_2]
Source link