[ad_1]
जूते के गोदाम में लगी आग
– फोटो : amar ujala
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में दिवाली की रात पटाखों की चिंगारी से शहर और देहात में 10 स्थान पर आग लगी। पूरी रात दमकल दौड़ती रही, जिसके बाद आग की घटनाओं पर काबू पाया जा सका। जगदीशपुरा क्षेत्र के दो मंजिला भवन में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया। हालांकि दमकलकर्मियों की सतर्कता से आग बढ़ने से पहले ही बुझा दी गई।
सोमवार रात नौ बजे मंटोला में जूते की कतरन के ढेर में आग लगने की खबर मिली। इस पर दमकलकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। आग को काबू में कर लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अक्षय रंजन शर्मा ने बताया कि रात 9:24 बजे जगदीशपुरा क्षेत्र के नरेंद्र नगर में गुड लाइफ शू फैक्टरी में आग लग गई। दो मंजिला में भूतल पर परिवार रह रहा था, जबकि दूसरी मंजिल पर फैक्ट्री और गोदाम बना हुआ था।
मोहल्ले के लोगों ने आग की लपटें उठते देखकर शोर मचा दिया। इस पर परिवार के लोग बाहर निकल आए। लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और दमकल की कड़ी मशक्कत के बाद रात 11:00 बजे आग पर काबू पा लिया गया। अग्निकांड में काफी माल जल गया है। आग पटाखे की चिंगारी से लगना बताया गया है।
यह भी हुई घटनाएं
– 10:47 बजे नगर निगम गेट के पास कूड़े के ढेर में आग लग गई। इसे दमकलकर्मियों ने काबू में कर लिया।
– रात 10:56 बजे मंटोला क्षेत्र में हरिओम पान भंडार के ऊपर बने मकान में एसी, बिजली के तारों में आग लग गई। इसे भी दमकलकर्मियों ने कुछ ही देर में बुझा दिया।
– रात 2:12 बजे थाना हरीपर्वत के पास कूड़े के ढेर में आग लगी।
– रात 2:35 बजे थाना सिकंदरा में सरकारी आवास में आग।
– रात 2:45 बजे प्रतापपुरा चौराहे के पास गुफा माडल शाप में आग लगी।
देहात में आग
सोमवार शाम 3:45 बजे बाह के नगला हरदयाल में बाजरा की करब में आग लग गई।
रात 2:18 बजे डौकी के कुंडौल में करब में आग लग गई।
मंगलवार सुबह 7:10 बजे अछनेरा में पशु आहार की दुकान में आग लग गई।
[ad_2]
Source link