[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा के थाना सदर बाजार के सादुल्लाह मस्जिद में निकाह का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी के आदेश पर तीन मौलवी, मस्जिद के सचिव और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एक आरोपी कांग्रेस नेता है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जुटी है।
थाना सदर बाजार के एक मोहल्ले की युवती एक साल से अपनी छोटी बहन को पढ़ने के लिए मस्जिद में छोड़ने जाती थी। यहां पर पढ़ाने वाले मौलवी ने निकाह का झांसा देकर युवती से एक साल तक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म पीड़िता ने निकाह के लिए मौलवी से कहा तो उसने इनकार कर दिया।
Mathura: निकाह का झांसा देकर मौलवी ने किया युवती से दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी भी दी
इसकी शिकायत पीड़िता के पिता ने मस्जिद के सचिव से की तो रातोंरात मौलवी को साजिश के तहत भगा दिया गया। युवती ने दो दिन पूर्व एसएसपी अभिषेक यादव से गुहार लगाई। एसएसपी ने तत्काल थाना सदर बाजार पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके पीड़ित युवती का मेडिकल कराया।
[ad_2]
Source link