[ad_1]
थाना सिकंदरा आगरा
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के थाना सिकंदरा में कोर्ट के आदेश पर गायत्री बिल्डर्स के निदेशक हरिओम दीक्षित सहित पांच नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। दिल्ली की रहने वाली 75 वर्षीय महिला ने प्लॉट पर कब्जे और धमकाने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि विवेचना की जा रही है। साक्ष्य संकलन के बाद कार्रवाई की जाएगी।
मामले में कमला नगर निवासी राजकुमारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। वो इस समय दिल्ली में रह रही हैं। मुकदमे में गायत्री डेवलपवेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हरिओम दीक्षित, कल्याणी दीक्षित, देवेंद्र दीक्षित, मनहर दीक्षित, चंद्रशेखर शर्मा नामजद और 2-3 अज्ञात हैं।
राजकुमारी ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया था। इसमें आरोप लगाया कि उन्होंने 31 मार्च 2003 को रामजी सहकारी आवास समिति लिमिटेड से 350 वर्ग गज का कामर्शियल प्लॉट विमल विहार हाउसिंग स्कीम, मौजा सिकंदरा में बैनामा कर खरीदा था।
[ad_2]
Source link