[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा में घटतौली के परीक्षण में मानकों पर फेल रही हाजमोला और आयोडेक्स बाम कंपनी पर डेढ़ लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। दोनों ही कंपनियों की पड़ताल की गई थी, इसमें मानकों को पूरा नहीं किया। इसके चलते विधिक माप विभाग द्वारा जुर्माना लगाकर वसूला गया है।
विधिक माप विभाग ने की कार्रवाई
विधिक माप विभाग के अधिकारियों ने नवंबर माह के पहले सप्ताह में आयोडेक्स बाम की पड़ताल की। इसकी एक डिब्बी में बाम नहीं पाई गई। इसके बाद कंपनी को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया गया। मानक और नियमों की अनदेखी करने पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया। कंपनी की ओर से कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर जुर्माना राशि विभाग के खाते में भेजने के लिए एक अन्य नोटिस दिया, जिस पर कंपनी ने जुर्माना भर दिया है।
ये भी पढ़ें – Car Racing: आगरा के शाहान अली ने बढ़ाई दिल्ली की शान, इंडियन रेसिंग लीग में इंग्लैंड के कार रेसर को हराया
पैकिंग में पाई गई गड़बड़ी
वहीं डाबर हाजमोला का उत्पादन करने वाली कंपनी एसएसजी फार्मा की पैकिंग में गड़बड़ी पाई गई। जांच में मानक पूरे नहीं हुए और घटतौली होने पर पैकेजिंग कमोडिटी रूल्स (पीसीआर) के तहत कार्रवाई की गई। कंपनी पर विभाग की ओर से 50 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। इसके बाद कंपनी ने जुर्माने को जमा कर दिया है। प्रभारी जिला विधिक माप अधिकारी अनुराग सिंह ने बताया कि आयोडेक्स व डाबर हाजमोला का उत्पादन करने वाली कंपनियों पर घटतौली और पीसीआर के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों कंपनी से जुर्माने की धनराशि प्राप्त हो चुकी है।
[ad_2]
Source link