[ad_1]
नौहझील थाना, मथुरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में सोमवार को रास्ते में खड़ी गाड़ी हटाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते बातचीत मारपीट में बदल गई। दोनों तरफ से पथराव होने लगा। सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस से भी अभद्रता की गई। हालांकि बाद में थाना व चौकी पुलिस पहुंचने पर आरोपी भाग निकले। तलाश की जा रही है।
घटना नौहझील थाना क्षेत्र के अवाखेड़ा गांव की है। गांव में मदन होमगार्ड के घर के सामने रास्ते में एक मैक्स पिकअप गाड़ी खड़ी थी। गांव के ही सुधीर की बहन की कुम्हेर में मौत हो गई थी। वह गाड़ी से वहां जा रहे थे। सुधीर ने रास्ते में खड़ी गाड़ी को हटाने के लिए कहा। इस पर मदन पक्ष के लोग विवाद करने लगे।
दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। कहासुनी मारपीट में बदल गई। दोनों तरफ से पथराव होने लगे। इससे गांव में अफरातपरी मच गई। सूचना 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता की गई। पुलिसकर्मियों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी।
जानकारी पर इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह व बाजना कट चौकी प्रभारी दिलीप कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे। पुलिस को देख दोनों पक्षों के लोग फरार हो गए। इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link