[ad_1]
कुश्ती में बीच अखाड़े पहलवानों में मारपीट
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में बृहस्पतिवार को कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में दो लाख रुपये की इनामी कुश्ती के दौरान दो पहलवानों में मारपीट हो गई। यह देख उनके समर्थक भी मैदान में आ गए और आपस में भिड़ गए। घटना से मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले को संभाला। इससे कमेटी ने आखिरी कुश्ती को रद्द कर दिया।
मामला खंदौली थाना क्षेत्र के सेमरा गांव का है। यहां वार्षिक श्रीराम मेले का आयोजन होता है। बृहस्पतिवार को इस लेने में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। 51 रुपये से शुरू कुश्ती आखिर में दो लाख रुपये पर पहुंच गई। दो लाख की कुश्ती भारत केशरी हरिकेश तोमर और रामेश्वर शमशाबाद के बीच चल रही थी।
अखाड़े में दोनों पहलवानों के बीच कुश्ती के दौरान विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष के पहलवान आमने-सामने आ गए। पहलवानों के बीच मारपीट शुरू हो गई। घटना से दंगल देख रहे ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। मेला में मौजूद पुलिस ने किसी तरफ पहलवानों को काबू किया।
मेला कमेटी अध्यक्ष सौरभ चौहान ने बताया कि दंगल में मारपीट के बाद दो लाख की आखिरी कुश्ती रद्द कर दी गई है। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि दोनों पहलवानों के बीच पहले से झगड़ा चल रहा है। आखिरी कुश्ती में दोनों का आमना-समाना हो गया। दोनों के पक्षों को मेला से हटाया गया है। दंगल को बंद करा दिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link